बोकारो में युवक ने दी जान, पत्नी से अलग होने के दर्द में मरा, क्या है पूरा मामला
बोकारो : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनापुर गांव में एक युवा (27) आस्तिक महादानी ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक पत्नी से अलग होने का दर्द सहन नहीं कर सका और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया. दरअसल, मृतका की पत्नी 7 माह की गर्भवती है। हाल ही में उसकी शादी हुई और 4 दिन पहले उसके माता-पिता उसे अपने घर ले गए। पत्नी के चले जाने के गम में युवक लगातार घुलता रहा, आखिर में वह इतना तड़प उठा कि उसने बिना कुछ सोचे मौत को गले लगा लिया।
वहीं, घटना के संबंध में सेक्टर 12 थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साहा ने बताया कि 'मृतक मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी नवंबर 2020 में हुई थी। उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती है और 4 दिन पहले उसका मामा उसे ले गया था, जिसके बारे में उसके मन में कुछ चल रहा था, कोई डर या लगाव जैसा विचार आत्महत्या का कारण हो सकता है। घटना गुरुवार देर शाम की है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की मां दाई का काम करती है. गुरुवार को जब वह काम से घर लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिसके बाद युवक की मां ने पुलिस को सूचना दी। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर युवक को रस्सी के सहारे पंखे से झूलते देखा. पुलिस का कहना है कि 'किसी को कोई खास शक नहीं है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई करेगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा। लेकिन प्रथम दृष्टया पत्नी के अलग होने का मामला सामने आ रहा है।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें