बोकारो में घायल मिले युवक की मौत : चंद्रपुरा स्टेशन से घर जाते समय जूनियर इंजीनियर घायल, अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक से पुलिस पूछताछ कर रही - AKB NEWS

बोकारो में घायल मिले युवक की मौत : चंद्रपुरा स्टेशन से घर जाते समय जूनियर इंजीनियर घायल, अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक से पुलिस पूछताछ कर रही

 


चंद्रपुरा थाने में शनिवार को ऑटो चालक ने घायल अवस्था में बिहार में तैनात कनिष्ठ अभियंता को डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के साथ क्या हुआ यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन युवक का सामान गायब मिला है। वह बिहार से ट्रेन से चंद्रपुरा आया था। इधर पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ मारपीट व मारपीट की गई है।


युवक की पहचान कटरा निवासी मुकेश कुमार (25) के रूप में हुई है। मुकेश के पिता गोविंद यादव ने बताया कि वह बेगूसराय (बिहार) में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत थे। शनिवार की सुबह पटना-रांची एक्सप्रेस ट्रेन चंद्रपुरा स्टेशन पर उतरी और कथारा जाने के लिए ऑटो बुक किया. इसके बाद मुकेश के घायल होने की खबर आई।


रोते-रोते परिवार का हाल बेहाल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुकेश के पिता ने बताया कि आखिरी बार उनकी बेटे से तड़के 3.15 बजे बातचीत हुई थी. करीब दो घंटे बाद बेटे ने फोन किया तो ऑटो चालक ने उठाया और बताया कि तुम्हारे बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। उसे डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचने पर बेटे की मौत की सूचना मिली।


In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/08/youth-found-injured-in-bokaro-dies.html

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads