बोकारो में भीषण ठंड ने बढ़ाई परेशानी, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री गिरा
बोकारो में भीषण ठंड ने बढ़ाई परेशानी, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री गिरा
पूरे जिले में कोहरे के कारण पाले का असर बढ़ गया है। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास गिर जाने और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को दिन भर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से तापमान में और गिरावट आएगी। जिससे पिछले एक सप्ताह से पाला और बढ़ेगा। पाला पड़ने के कारण शाम होते ही लोग बाजार व सड़कों से गायब हो रहे हैं. सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। जिससे अन्य दिनों की अपेक्षा नया मोड़ बस स्टैंड पर काफी कम संख्या में लोग पहुंचे। चास और शहर के मुख्य व्यापारिक स्थल सिटी सेंटर समेत अन्य बाजारों में लोगों की आवाजाही लगभग न के बराबर थी।
ठंड से ठिठुर रहे स्कूल पहुंचे बच्चे : जिले भर में बढ़ती ठंड के बावजूद बोकारो शहर के निजी स्कूलों में समय नहीं बदला गया है. जिससे स्कूली छात्रों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल का समय नहीं बदलने से अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बस संचालन प्रभावित: नया मोड़ बस स्टॉप से रांची, धनबाद और गिरिडीह के लिए बसें भी प्रभावित हुई हैं. ठंड के कारण शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक ऑटो समेत अन्य छोटे वाहनों की आवाजाही कम होने से कुछ ही लोग बस स्टैंड पहुंचे.
मरीजों का रखें ख्याल : बढ़ती ठंड में बुजुर्गों और मधुमेह के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बात का उन्हें खास ख्याल रखना चाहिए। संजय कुमार के मुताबिक बुजुर्गों को तले-भुने खाने से परहेज करना चाहिए। साथ ही गर्म पानी का सेवन करना चाहिए। इतना ही नहीं डायबिटीज के मरीजों को भी अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत है।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/12/the-severe-cold-in-bokaro-increased.html
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की टॉप न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you
#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND #BOKAROHEADLINE #BOKARODEAL #AKBREPORTING #COLDINCREASE #TREATMENT #BOKARO #KNOWLEDGE #bokarolatest #PLANTBUILT
#CORPORATION #TRENDING #SEVERECOLD #BOKARO #TEMPERATURE #COLD

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें