चास नगर निगम में बनेगा सेप्टेज प्लांट, 40 करोड़ खर्च होंगे
चास नगर निगम में बनेगा सेप्टेज प्लांट, 40 करोड़ खर्च होंगे
बोकारो : सफाई के मामले में लगातार पिछड़ रहे चास के लिए एक अच्छी खबर है. चास नगर निगम में सेप्टेज प्लांट लगाने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) ने इसके लिए टेंडर जारी किया है। प्लांट की स्थापना पर 10.21 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। वहीं इसके रखरखाव पर 10 साल तक 29.85 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर की आखिरी तारीख 30 दिसंबर तय की गई है। इसके लिए चास की बेदानी में दो एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक साल में प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें त्रुटियों को दूर करने और ट्रायल के लिए 9 माह, तीन माह में निर्माण का समय दिया गया है। अगर पूरी प्रक्रिया समय से चली तो जनवरी 2023 से चास वासियों को गंदे पानी से मुक्ति मिल जाएगी। खाद और फिल्टर पानी से बनेगी गंदगी और खेती में हो सकेगा इस्तेमाल :
हालांकि अब तक पूरी योजना के धरातल पर उतरने के बाद ही स्थिति साफ होगी। माना जा रहा है कि मशीन से गंदे पानी से निकलने वाली गंदगी खाद में बदल जाएगी। इस योजना के लागू होने से न केवल चासवासियों को गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि आसपास की नदियों और तालाबों को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। इसके तहत अंडरग्राउंड सिस्टम के जरिए पूरे चास शहर के नालों का पानी पाउंड में जमा किया जाएगा. वहां इसके शुद्धिकरण की प्रक्रिया के बाद साफ पानी का उपयोग उद्योग और कृषि के लिए किया जा सकता है। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। गर्ग को मिलेगी गंदगी से मुक्ति :
वर्तमान में चास नगर निगम क्षेत्र के सीवरेज नाले का पानी किसी न किसी रूप में गरगा नदी में गिरता है. कुछ मुहल्लों की नालियां पास के तालाबों में गिरती हैं। इससे नदियां, तालाब जैसे प्राकृतिक जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं। इन सभी को बचाने और शहर को एक व्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था देने में यह योजना बहुत मददगार होगी। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में चास की स्थिति और भी खराब हो जाती है।
जूडको ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। चास के लिए यह अच्छी खबर है। इस मांग को लेकर विभागीय स्तर पर कई वर्षों से कार्रवाई चल रही थी. जल्द ही इसे बनवाने के बाद चास की सफाई का काम किया जाएगा।
अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/12/septage-plant-to-be-built-in-chas.html
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की टॉप न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you
#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND #BOKAROHEADLINE #BOKARODEAL #AKBREPORTING #HOSPITAL #TREATMENT #BOKARO #KNOWLEDGE #bokarolatest #PLANTBUILT
#CORPORATION #TRENDING #MUNICIPAL #BOKARO #SEPTAGEPLANT #officers

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें