डीवीसी बीटीपीएस में बॉयलर दुर्घटना में 6 श्रमिक घायल - AKB NEWS

डीवीसी बीटीपीएस में बॉयलर दुर्घटना में 6 श्रमिक घायल

 डीवीसी बीटीपीएस में बॉयलर दुर्घटना में 6 श्रमिक घायल

                                   

डीवीसी के 500 मेगावाट के बीटीपीएस बॉयलर का डम्पर (गेट) किसी ने खोला और पीए का पंखा अचानक चालू हो जाने से करीब 6 कर्मचारी घायल हो गए. घायलों में गणेश रावत, राजेंद्र नायक, रामगिया प्रसाद, योगेंद्र यादव आदि शामिल हैं। सूचना मिलते ही संघ नेता गणेश राम वहां पहुंच गए। तब सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार रात की है। वैसे इस घटना में करीब 14 मजदूर व 3 अधिकारी बाल-बाल बचे। इधर, इस घटना के बाद प्लांट का बिजली उत्पादन जीरो पर आ गया है.


कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम में किया हंगामा और अधिकारियों को घेरा : घटना से नाराज अन्य कर्मियों ने कंट्रोल रूम में हंगामा किया. अधिकारियों की घेराबंदी कर दी गई। सूचना पर परियोजना प्रमुख सुशांत सन्निग्रही, डीजीएम अरुण कुमार, अपर निदेशक नीरज सिन्हा समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और श्रमिक प्रतिनिधियों से बातचीत की. परियोजना प्रमुख ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जिस अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही सामने आएगी, उसे जांच के बाद दो माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.


कंट्रोल रूम से पीए पंखा चालू हुआ तो बवाल : बताया जाता है कि बिजली संयंत्र के बॉयलर के पीए पंखे में बीकेसी कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे. इस दौरान किसी ने डंपर (गेट) खोल दिया। इससे कंट्रोल रूम से पीए पंखा अचानक से चालू हो गया। ऐसे में हंगामे के बीच मजदूरों ने कूद कर जान बचाई. वहीं, घटना के बाद डीवीसी के तीन कर्मचारी मौके से फरार हो गए।


वैसे इस घटना में करीब 14 मजदूर और 3 अधिकारी बाल-बाल बचे: बायलर में राजेंद्र नायक, योगेंद्र यादव, गणेश रावत, कुलेश्वर यादव, शकील खान, दिलीप बीना, राजेश बीना, तूफान दिगर, रामगिया प्रसाद और तीन डीवीसी विशेषज्ञ हैं. . अधिकारियों की निगरानी में काम किया। मजदूर शकील खान ने बताया कि गुरुवार को ही बायलर के पीए पंखे की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया था, लेकिन बायलर लीकेज दोबारा शुरू होने के बाद मरम्मत का काम किया जा रहा था. इस दौरान किसी ने डंपर (गेट) खोल दिया। डंपर खोलते ही पीए पंखा चालू हो गया।


In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/12/6-workers-injured-in-boiler-accident-in.html

YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA

यह थी आज की टॉप  न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप  न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।

AKB न्यूज,

thank you

#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND  #BOKAROHEADLINE #BOKARODEAL  #AKBREPORTING  #HOSPITAL  #TREATMENT  #BOKARO #WORKERSINJURED  #bokarolatest  #PLANTBUILT

#CORPORATION  #TRENDING  #DVCEMPLOYEE  #BOKARO  #WORKERS  #BOILER  

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads