बोकारो का सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल प्लांट लगेगा
बोकारो का सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल प्लांट लगेगा
बोकारो : बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रबंधन की ओर से रणनीति तैयार की गई है. इसके लिए वेस्ट डिस्पोजल प्लांट लगाया जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट मैनेजमेंट में बड़ी कंपनियों के आने के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। प्रबंधन द्वारा मांगे गए प्रस्ताव को लेकर अलग-अलग शहरों में काम कर रही 13 बड़ी कंपनियों ने अपनी इच्छा जाहिर की है. बीएसएल प्रबंधन इन सभी कंपनियों की तकनीक के साथ-साथ अन्य सुझाए गए पहलुओं का अध्ययन कर रहा है।
वर्तमान में बोकारो स्टील का कचरा सेक्टर 11 में डंप किया जाता है। उचित निपटान प्रणाली नहीं होने के कारण यहां धीरे-धीरे कचरा भरा जा रहा है। भविष्य की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने 17 एकड़ जमीन चिन्हित की है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की सरकार के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अनुसार बोकारो स्टील को नगर निगम के कचरे का निस्तारण करना है।
सूत्रों के मुताबिक प्लांट लगाने वाली कंपनी इसका संचालन भी करेगी। यहां पैदा होने वाले ठोस कचरे को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर यह प्लांट लग जाता है तो झारखंड किसी भी शहर का सबसे बड़ा प्लांट होगा।
शहर में हर महीने पैदा होता है 100 टन कचरा:
बोकारो स्टील सिटी हर महीने लगभग 100 टन कचरा पैदा करती है। इसमें गीला, सूखा और ठोस कचरा शामिल है। कंपनी के प्रस्ताव के मुताबिक कचरे से जैविक खाद, सड़क निर्माण के लिए रसायन, सड़क निर्माण के लिए अन्य सामग्री बनाने का काम भी किया जा सकता है. बोकारो स्टील के क्षेत्र में करीब 36 हजार घर और आठ हजार से ज्यादा कमर्शियल प्लॉट हैं। शहर की आबादी दो से तीन लाख के बीच है। चास नगर निगम भी दौड़ा
बोकारो : कूड़ा निस्तारण की समस्या से जूझ रहे चास नगर निगम की ओर से भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं. संभावना है कि जनवरी माह में प्रस्तावित जमीन पर ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्लांट लगाया जाएगा. अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चास में जमीन नहीं होने से कूड़े के निस्तारण में दिक्कत हो रही है. इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। जमीन को लेकर जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/12/bokaros-solid-waste-disposal-plant-will.html
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की टॉप न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you
#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND #BOKAROHEADLINE #BOKARODEAL #AKBREPORTING #HOSPITAL #TREATMENT #BOKARO #KNOWLEDGE #bokarolatest #FASTER
#COMPETITION #TRENDING #PLANT #BOKAROPLANT #PLANTSETUP

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें