पूर्वी सिंहभूम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 नए पॉजिटिव, 1000 का आंकड़ा पार करने में सिर्फ 9 मरीज ही बाकी - AKB NEWS

पूर्वी सिंहभूम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 नए पॉजिटिव, 1000 का आंकड़ा पार करने में सिर्फ 9 मरीज ही बाकी

पूर्वी सिंहभूम में मंगलवार काे एक दिन में रिकाॅर्ड 70 मरीज मिले। कुल संख्या 992 पहुंच गई। बुधवार को संक्रमित का आंकड़ा एक हजार के पार हो सकता है। रिकवरी रेट 51.6 से गिरकर 48.03 पर पहुंच गया है। 500 एक्टिव केस और ठीक होन वालाें की संख्या 456 है। 530 एक्टिव के साथ रांची पहले नंबर पर है।

70 पाॅजिटिव मरीजों में से सिर्फ 08 की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि 62 मरीज संक्रमित के संपर्क में आने से या फिर बिना किसी ट्रैवल व कान्टैक्ट के ही पाॅजिटिव हो गए हैं। वहीं दो दिन में जिले के आठ मरीजों की मौत से डेथ रेट भी 0.74 से बढ़कर 1.51 पहुंच गया है।

मरीजाें में धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाॅक्टर, सदर अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट, राजस्थान सेवा सदन के डाॅक्टर, एक निजी पैथोलाजी लैब के दो तकनीशियन, गोलमुरी पुलिस लाइन के 18 जवान, पीडब्ल्यूडी काॅलोनी बिष्टुपुर के 08 लोग समेत अन्य लोग शामिल हैं। धालभूमगढ़ के डाॅक्टर के संपर्क में जिले के सर्विलांस पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी समेत कई डाॅक्टर संपर्क में आए हैं। सदर अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट के संपर्क में अस्पताल के कई डाॅक्टर व कर्मचारी संपर्क में आए हैं।

टाटा मोटर्स हाॅस्पिटल का कर्मचारी भी पाॅजिटिव पाया गया है। वहीं बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में प्रसव के लिए एडमिट एक गर्भवती की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मर्सी, सदर अस्पताल का एक्सरे विभाग, राजस्थान सेवा सदन 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

अन्य मरीजों में चकुलिया के 02, कीताडीह ग्वाला पट्टी 01, पटमदा 01, मनीफीट जेम्को आजाद बस्ती 01, सीतारामडेरा 02, महतो पाड़ा 01, गाढ़ाबासा हनुमान मंदिर के पास बागबेड़ा के एक ही परिवार के सात सदस्य पॉजिटिव हैं।
देखें सिटी फ्रंट और पेज-2






from Dainik Bhaskar
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads