रेलवे में 5266 भर्ती का विज्ञापन फर्जी, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अखबार में फर्जी विज्ञापन देकर अभ्यर्थियों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय रेल के अधिकारी सक्रिय हो गए। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रशांत यादव ने रविवार को जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
अखबार में दिए फर्जी विज्ञापन में बताया गया है कि अवेस्टाईन इन्फोटेक द्वारा भारतीय रेल विभाग में 11 वर्ष के अनुबंध पर कनिष्ठ सहायक, नियंत्रक, बुकिंग क्लर्क, गेटमैन, कैंटीन सुपरवाइजर, चपरासी, केबिन मैन और वेल्डर के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
विज्ञापन में सभी पदों के लिए निर्धारित सैलरी भी बताई गई है। फर्जी विज्ञापन के माध्यम से कोई अभ्यर्थी ठगों के जाल में ना फंसे, इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल इस प्रकार का कोई विज्ञापन नहीं दिया गया है। रेलवे की ओर से सीनियर कमांडेंट प्रशांत यादव ने थाने में आवेदन देकर फर्जी तरीके से विज्ञापन देकर अभ्यर्थियों से ठगी का प्रयास करने वाले आरोपी के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने को कहा है। फर्जी विज्ञापन के मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फर्जी विज्ञापन में सबसे अधिक चपरासी के लिए 1460 सीट, गेटमैन के लिए 1200 पद
जारी फर्जी विज्ञापन में सबसे अधिक 1460 सीटें चपरासी के लिए निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा 1200 सीट गेटमैन, 600 सीटें कनिष्ठ सहायक, 36 सीटें नियंत्रक, 430 सीटें बुकिंग क्लर्क, 350 सीटें कैंटीन सुपरवाइजर, 760 सीटें केबिन मैन और 430 सीटें वेल्डर के लिए निर्धारित की गई हैं। नियंत्रक के पद के लिए सबसे अधिक 42 हजार रुपए मासिक वेतन निर्धारित किया गया है।
साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति करने का दावा... 18 से 40 वर्ष उम्र निर्धारित
फर्जी विज्ञापन में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति करने का दावा किया गया है। विज्ञापन में सभी पदों के लिए 18 से 40 वर्ष उम्र निर्धारित है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों का ही फॉर्म एक्सेप्ट करने की बात कही गई है। ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 निर्धारित किया गया है।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें