चिंता की बात... 65 प्रतिशत मरीज शहरी क्षेत्रों में मिले मुनीडीह, हीरापुर, सरायढेला व बैंकमोड़ बने हॉटस्पॉट
धनबाद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 9 दिनों में ही जिले में 558 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। चिंता की बात यह है कि नए मिले मरीजों में 361 लोग शहरी क्षेत्र से आते हैं, जो कुल मिले नए मरीजों का करीब 65 प्रतिशत है। 30 जुलाई से 8 अगस्त के बीच जारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना गांव से अधिक शहर में बेकाबू हुआ है। शहर के मुनीडीह, हीरापुर, सरायढेला और बैंकमोड़ पूरे जिले का सबसे हॉटस्पॉट बन गए हैं। शहर के सिर्फ इन चार क्षेत्रों में
पिछले 9 दिनों में 140 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। शहर के अन्य क्षेत्र भी कोरोना के पंजे में दबते जा रहे हैं। धैया, कुम्हारपट्टी, हाउसिंग कॉलोनी, एलसी रोड और नया बाजार उन इलाकों में शामिल हैं, जहां 30 जुलाई से 8 अगस्त के बीच 7 से 10 नए कोरोना मरीज मिले। फिलहाल शहर में हर दिन औसत 40 से 45 नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। हर दिन औसत 5 से 7 नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं। शहर में कोरोना की यह स्थिति चिंताजनक है।
शहरी क्षेत्रों में संक्रमण अधिक फैलने के 2 कारण...
1. लोगों का पश्चिम बंगाल आना-जाना
पुराना बाजार और हटिया मार्केट में छाेटे-बड़े हजाराें दुकान हैं। समानाें की खरीदारी के सिलसिले में यहां के कारोबारी पश्चिम बंगाल आना-जाना ज्यादा कर रहे हैं। उनका पश्चिम बंगाल कनेक्शन कोरोना को शहर में ला रहा है। हीरापुर व बैंकमोड़ में मिले कई मरीजों का कंट्रेक्ट ट्रेसिंग बंगाल मिला है।
2. नियमाें का सही से अनुपालन नहीं
शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है, वहां बाजार है। पुराना बाजार और हटिया मार्केट में सब्जी मंडी है। बड़ी संख्या में लाेग समानाें की खरीदारी के लिए आते हैं। जिसके कारण यहां भीड़ जुट रही है। भीड़ जुटने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें