केंद्र सरकार की मजदूर विराेधी नीतियों और निजीकरण के खिलाफ मजदूर संगठनों व बैंकर्स ने किया हल्ला बोल
इंटक व संयुक्त मजदूर मोर्चा द्वारा आहूत भारत बचाओ आंदोलन के तहत रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर मजदूर संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति को वापस लेने की मांग की। इस दौरान मजदूर नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार उद्योगपतियों को मजबूत व मजदूरों को कमजोर कर रही है।
श्रम नीति मजदूरों के लिए कमजोर की जा रही है। इधर, झारखंड प्रदेश इंटक के कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारीडीह चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार मुनाफे में चलने वाले सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेचने का काम कर रही है।
वहीं, मजदूरों को कमजोर किया जा रहा है। महंगाई बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी दर अपने उच्चतम स्तर पर है। प्रदर्शन में अमृत झा, ददन सिंह, संजय पांडे, धर्मेंद्र तिवारी, कुंदन सिंह, जीके जाना, धीरज शर्मा, गणेश राव, प्रवीण पातर, अखिलेश मुखी, गणेश मुखी, सूरज मुखी, कुमार शांडिल्य, प्रसेनजीत दास, विजय सिंह, अमरिंदर सिंह शामिल थे।
वहीं अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू, रेलवे यूनियन व किसान सभा के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने की बात कही। इस दौरान सीटू के जिला महासचिव विश्वजीत दास मौजूद थे।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें