जिले में पहली बार कोरोना से 9 मौतें, इनमें 7 शहर के टीएमएच में रोज होती मृत्यु की प्रशासन ने कराई जांच
जिले में सोमवार को कोरोना के 77 नए मरीज मिले। कुल मरीजों की संख्या 2889 पहुंच गई है। वहीं लगातार 22 वें दिन शहर में कोरोना के 9 मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में 07 शहर के हैं जबकि दो बाहर के। एक धनबाद तथा दूसरा नोवामुंडी का है। टीएमएच में कोरोना से हो रही मौत की जांच के लिए गठित टीम ने जांच की। डीसी के आदेश पर गठित टीम में सिविल सर्जन डाॅ. आरएन झा, डाॅ. विमलेश कुमार व डाॅ. एके लाल शामिल हैं। अपरिहार्य कारणों से डाॅ. लाल जांच में शामिल नहीं हो सके पर मंगलवार को होने वाली जांच में वे शामिल होंगे।
मालूम हो कि टीएमएच में लगातार हाे रही मौत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सीएस को मामले की जांच कर 72 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है। 77 नए मरीजों में एमजीएम कैदी वार्ड के दो कर्मचारी समेत हाॅस्पिटल के अन्य तीन नर्स व धातकीडीह हरिजन बस्ती के और 36 लोग शामिल हैं। रविवार को भी हरिजन बस्ती धातकीडीह में 25 मरीज मिले थे। वर्तमान में अभी इस बस्ती में 130 लोग संक्रमित हैं। यह सभी संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे हैं। इस तरह से बीचोंबीच बसा यह बस्ती शहर का हाॅट स्पाॅट बन गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से बस्ती में कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है, ताकि लगभग दो हजार आबादी वाले इस बस्ती को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें