एक ही दिन में धनबाद में कोरोना के 95 नए मरीज मिले, 4 माह में संक्रमित हुए 1411, अगस्त माह के सिर्फ 10 दिनों में ही 653
धनबाद में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को धनबाद में कोरोना के 95 नए मरीज मिले। धनबाद में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। 95 नए मरीजों के साथ धनबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 1411 पहुंच गई है। साढ़े तीन माह में 788 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि अगस्त के 10 ही दिनों में 653 लोग संक्रमित हो गए। मरीजों की संख्या 500 पहुंचने में 100 दिन लगे थे।
मरीजों की संख्या 500 से 1000 होने में महज 10 दिन लगे। जबकि मरीजों की संख्या 1000 से 1411 होने में महज 6 ही दिन लगे। अगस्त में हर दिन औसत 60 से 65 नए मरीज मिल रहे हैं। संक्रमितों की संख्या में धनबाद राज्य में तीसरे स्थान पर है। सोमवार की बात करें तो सबसे अधिक मरीज बैंकमोड़ क्षेत्र में मिले। यहां के 12 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर के हॉटस्पॉट में एक मुनीडीह में फिर 5 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही यहां 10 दिन में मिले कोरोना मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई। मरीजों की बढ़ रही संख्या हैरान और परेशान करने वाली है।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें