मांडू विधानसभा प्रभारी को मुकदमे में फंसाने के विरोध में सीएम हेमंत का आजसू ने पुतला फूंका

आजसू पार्टी गिरिडीह इकाई ने गुरुवार शाम 05 बजे मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो को झूठा मुकदमा में फंसाने के विरुद्ध हेमंत सोरेन सरकार का पुतला दहन किया। जिसमें 16 अगस्त को तिवारी महतो को एक आदिवासी मजदूर भाई के मौत होने पर फैक्ट्री से मुआवजा दिलाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
जिस आंदोलन को दबाने के लिए तिवारी महतो पर हेमंत सोरेन की सरकार के इशारे पर मुकदमा दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जो बिल्कुल ही अनुचित है। आजसू पार्टी बता देना चाहती है कि इस प्रकार से कभी भी आंदोलन को दबने नहीं दिया जाएगा। जब-जब आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जाएगा, आजसू पार्टी पूरे झारखंड राज्य के हर जिले में आंदोलन करने के लिए विवश होगी।
सरकार और मांडू प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द तिवारी महतो को रिहा किया जाए नहीं तो आजसू पार्टी इससे भी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दीपक पांडेय, तनवीर हसन, राजेश पंडित, अमित यादव, पंकज यादव, आबिद मल्लिक, समीर फैजल आदि आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें