बिजली कर्मियों को इंसुलेटर मरम्मत करने से रोका, कहा- पहले यहां से पोल हटाएं

एक घर वालों के कारण गुरुवार को ईसरी न्यू फीडर से जुड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं को बारह घंटे तक बिजली नहीं मिल पाई। घंटों बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घर वालों के कारण इसके पूर्व भी कई बार न्यू फीडर में घंटों बिजली बाधित रही है। बताया जाता है कि आज सुबह करीब पांच बजे निमियाघाट थाना क्षेत्र के कटहलटांड़ में एक घर के समीप स्थित न्यू फीडर के पोल का इन्सुलेटर खराब हो जाने से फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।
जब बिजली कर्मी लाइन ठीक करने वहां पहुंचे तो उस घर के पुरूष और महिलाओं ने कर्मियों को बनाने नहीं दिया। घर वालों का कहना था कि विभाग यहां से बिजली पोल हटा ले। इस स्थान पर आये दिन तार गिरने और इन्सुलेटर पंक्चर होने से उनलोगों के जान जाने का खतरा है। साथ ही इसके कारण कई बार घर का वायरिंग और विद्युत उपकरण जल चुका है।
एक बार इसी पोल से घर के वायरिंग में 11 हजार का करंट आ जाने के कारण घर के तीन सदस्य घायल भी हो चुके हैं। घर वाले उक्त स्थान पर से पोल हटा लेने और गार्ड वायर लगाने की मांग कर रहे थे। बाद में विभाग के सहायक अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी, सहायक अभियंता सुधीर बांडो और फीडर के कई उपभोक्ता निमियाघाट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घर वालों से वार्ता की। घर वाले किसी भी हालत में लाईन ठीक नहीं करने देने की जीद पर अड़े रहे। करीब चार घंटे तक घर वाले से वार्ता होती रही।
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें