केयू ने जारी की बीएड टॉपरों की लिस्ट, टाॅप टेन में सभी छात्राएं, श्रीनाथ बीएड कॉलेज की अंतरा टॉपर - AKB NEWS

केयू ने जारी की बीएड टॉपरों की लिस्ट, टाॅप टेन में सभी छात्राएं, श्रीनाथ बीएड कॉलेज की अंतरा टॉपर

कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड फाइनल सेमेस्टर के टॉपराें की सूची जारी कर दी है। इसपर नजर डालें तो श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदित्यपुर की अंतरा मुखर्जी ने 88.38 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर भी इसी कॉलेज की दमयंती प्रधान रहीं, उन्हें 88.23 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस सूची में कुल 10 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं और सभी लड़कियां ही हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेल के प्रभारी डॉ. संजीव आनंद ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि छात्राओं ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है। इसे हम आगे भी जारी रखेंगे। श्रीनाथ बीएड कॉलेज के प्रमुख सुखदेव महतो ने भी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए काॅलेज के शिक्षकों को भी बधाई, जिनके प्रयास से इतना बेहतर रिजल्ट सामने आया है।






from Dainik Bhaskar
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads