BREAKING NEWS
Dainik Bhaskar
JHARKHAND
TOP STORIES
निगम के शिविर में 78 व्यवसायियों को मिला ट्रेड लाइसेंस
रांची और आसपास के व्यवसायियों की मांग पर झारखंड चैंबर व रांची नगर निगम द्वारा लगाए गए ट्रेड लाइसेंस बनाने और रिन्यूवल शिविर का रविवार को समापन हुआ। शिविर में 78 ट्रेड लाइसेंस बने और कई लाइसेंसों का रिन्यूवल हुआ। चैंबर भवन में लगे शिविर में दिनभर व्यापारियों की भीड़ लगी रही।
कई व्यापारी दस्तावेजों के अभाव के कारण लाइसेंस नहीं बनवा पाए। आरएमसी उप समिति के चेयरमैन अमित शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कैंप में अच्छी उपस्थिति रही लेकिन कुछ लोगों को निराश लौटना पड़ा। मांग को देखते हुए इसी तरह का एक कैंप 1 दिसंबर को मेकी रोड स्थित थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय में लगाने का निर्णय लिया गया है।
Previous article
Next article

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें