निवेशक सम्मेलन की तैयारी:रोजगार बढ़ाने के लिए दिल्ली, काेलकाता में निवेशकों को बुलाएगी सरकार; सीएम के विदेश से लाैटने के बाद तय हाेगी तिथि: रांची
- मैन्यूफैक्चरिंग, फार्मा, फूड प्राेसेसिंग पर फाेकस
- साइकिल फैक्ट्री लगाने में 17 कंपनियाें ने दिलचस्पी जताई
झारखंड में पूंजी निवेश और राेजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हेमंत साेरेन सरकार दिल्ली और काेलकाता में निवेशक सम्मेलन करेगी। मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा से लाैटने के बाद इसकी तिथि और कार्यक्रम का नाम तय हाेगा। इनमें से एक सम्मेलन बजट सत्र से पहले और दूसरा बजट सत्र के बाद हाेगा। झारखंड में बजट सत्र 26 फरवरी से 23 मार्च तक है। सीएम सचिवालय के मुताबिक निवेशक सम्मेलन का मुख्य फाेकस मैन्यूफैक्चरिंग, फार्मा और फूड प्राेसेसिंग सेक्टर हाेगा।
इस सम्मेलन में उन्हें बुलाया जाएगा, जिन्हाेंने पहले एमओयू किया था, जिन्हें जमीन आवंटित हाे चुकी है और अब जाे नए सिरे से झारखंड में निवेश करना चाहते हैं। सीएम ने इसमें विशेष रूप से झारखंड के उद्याेगपतियाें काे आमंत्रित करने पर जाेर दिया है। उनका मानना है कि जिन लाेगाें ने पहले से झारखंड में उद्याेग लगा रखा है, उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सम्मेलन में झारखंड सरकार की ओर से तैयार की जा रही औद्याेगिक नीति पर भी सुझाव मांगा जाएगा।
रघुवर सरकार के मोमेंटम झारखंड में तीन लाख 11 हजार कराेड़ रुपए के हुए थे एमओयू
रांची में 16 और 17 फरवरी काे माेमेंटम झारखंड कार्यक्रम हुआ था। इसमें देश-दुनिया के निवेशकाें काे बुलाया गया था। माेमेंटम झारखंड में 210 कंपनियाें के साथ करीब तीन लाख 11 हजार कराेड़ रुपए का एमओयू हुआ था। सरकार का लक्ष्य था कि इससे करीब चार लाख राेजगार के अवसर सृजित हाेंगे। इससे पहले 2005 में अर्जुन मुंडा सरकार के कार्यकाल में भी आर्सेलर मित्तल कंपनी के साथ 12 मिलियन टन का स्टील प्लांट लगाने का एमओयू हुआ था। कंपनी के मालिक लक्ष्मी निवास मित्तल रांची आए थे। करीब 40 हजार कराेड़ रु. का निवेश हाेना था। इसके लिए कंपनी काे करमपदा में लाैह अयस्क खदान भी दिया गया था। लेकिन अब तक यह प्लांट धरातल पर नहीं उतर पाया है।
साइकिल फैक्ट्री- 17 कंपनियां संपर्क में
झारखंड में साइकिल फैक्ट्री लगाने में 17 कंपनियाें ने दिलचस्पी जताई है। इनमें हर्क्यूलस साइकिल बनाने वाले मुरुगप्पा ग्रुप और हीराे साइकिल निर्माता हीराे ग्रुप के साथ झारखंड सरकार की तीन दाैर की बैठक हाे चुकी है। अगले सप्ताह फिर एक बार बैठक हाेने वाली है। गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री ने राज्य मे साइकिल फैक्ट्री लगाने के लिए उद्याेग विभाग काे गंभीरता से काम करने का निर्देंश दिया था।
एनिवर्सरी मनाने मालदीव गए सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन कैबिनेट के तीसरे विस्तार के बाद पांच फरवरी की शाम पत्नी कल्पना साेरेन, दाेनाें बेटे और एक पारिवारिक मित्र के साथ मालदीव रवाना हाे गए। वह सात फरवरी काे वहां अपने परिवार के साथ शादी की वर्षगांठ मनाएंगे। इसके बाद 10 फरवरी काे रांची लाैट अाएंगे। मुख्यमंत्री की यह विदेश यात्रा पूरी तरह से निजी है और वह निजी खर्च पर गए हैं।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें