झारखंड को मिले 12 लाख कम टीके: पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की आबादी हमसे 83 लाख कम, लेकिन 16 लाख ज्यादा वैक्सीन मिले
झारखंड में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में वैक्सीन की कमी आ रही है. राज्य में प्रतिदिन औसतन 1.10 लाख लोगों को ही टीका दिया जा रहा है, जबकि प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका लगाने की क्षमता है। राज्य सरकार ने कहा है कि राज्य को जनसंख्या के हिसाब से 12 लाख से भी कम टीके मिले हैं. देश में जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड का हिस्सा 40वां है।
देश में अब तक 32 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। ऐसे में झारखंड को 80 लाख वैक्सीन मिलनी चाहिए थी. लेकिन अब तक झारखंड को केंद्र सरकार से सिर्फ 68.82 लाख टीके ही मिले हैं. यह बातें स्वास्थ्य विभाग के राज्य नोडल अधिकारी (आईईसी) सिद्धार्थ त्रिपाठी ने सोमवार को कही। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी के बावजूद अभियान को धीमा नहीं होने दिया जाएगा. प्रदेश में टीकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी। इधर, हमारे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की आबादी हमसे 83 लाख कम है, लेकिन उसके पास 16 लाख अधिक टीके हैं। तेलंगाना की आबादी बिल्कुल हमारे बराबर है, फिर भी उसे झारखंड से 32 लाख अधिक टीके मिले हैं।
आरोप- हमारी आबादी के बराबर राज्यों को पर्याप्त टीके मिल रहे हैं, हमें कम मिल रहे हैं
सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि सोमवार को राज्य में 2.66 लाख टीकों का भंडार है (सोमवार से 82 हजार डोज मिलने की सूचना है) जो एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की कमी के बावजूद अभियान को कम नहीं होने देगा. विभाग का यह भी कहना है कि झारखंड की आबादी वाले राज्यों को पर्याप्त टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहां एक दिन में तीन लाख वैक्सीन दी जा रही हैं, जबकि झारखंड में एक दिन में एक लाख लोगों को ही वैक्सीन मिल रही है।
प्रभाव - केवल 2.60% आबादी को दूसरी खुराक मिली है और 16% को पहली खुराक मिली है।
वैक्सीन की कमी के चलते झारखंड में सिर्फ 16.24% आबादी को ही पहली खुराक मिल पाई है. जबकि केवल 2.60% आबादी को ही दोनों खुराकें मिली हैं। राज्य सरकार के मुताबिक झारखंड में पिछले रविवार तक 66,73,782 टीके लग चुके हैं। इसमें 56,45,559 लोगों को पहली खुराक और 1028223 लोगों को दूसरी खुराक मिली है।
अब 33 लाख की जगह 9 लाख डोज मिलने की सूचना
केंद्र सरकार ने बताया है कि 15 जुलाई तक झारखंड को 957790 डोज मिल जाएंगी. 2 जुलाई को 6 लाख कोविशील्ड, 9 जुलाई को एक लाख कोवैक्सीन और 15 जुलाई को 257790 कोविशील्ड की खुराक मिलेगी। जबकि झारखंड को पहले ही जुलाई में 33 लाख डोज मिलने की बात कही जा चुकी है।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें