रेलवे के 44 ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
रेलवे की अधिकृत एजेंसी आईआरसीटीसी की शिकायत पर आद्रा रेल मंडल के अपराध जांच ब्यूरो (सीआईबी) और बोकारो रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को जैनामोद में छापेमारी कर 44 ई टिकट के साथ विजय कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया. टिकट खरीद-बिक्री के लिए रेलवे एक्ट के उल्लंघन में अनाधिकृत रूप से गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
57 हजार रुपये के टिकट: सूचना के आधार पर जैनमोद तिवारी मार्केट स्थित ऑफिस प्वाइंट साइबर कैफे में छापेमारी कर 57 हजार 612 रुपये मूल्य के 44 नए व पुराने ई-टिकट बरामद किए गए. इसके साथ ही कैफे संचालक को ई-टिकट के अनधिकृत कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके साहू ने दी।
कोरोना ने छीनी नौकरी: आरोपी ने छापेमारी टीम को बताया कि वह एमबीए करने के बाद बेंगलुरु आईटी सेक्टर में काम करता था. कोरोना के कारण नौकरी छूट गई। वापस बोकारो आना पड़ा। यहां पत्नी प्राइवेट स्कूल चलाती है। वह भी कोरोना के चलते बंद है। ऐसे में रोजी-रोटी के लिए कैफे में ई-फाइलिंग का काम शुरू हो गया। पर्सनल आईडी पर लोगों को टिकट कराते थे। इसके बदले में वह 250 रुपये वसूल करता था।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें