बोकारो रामगढ़ एनएच 23 पर एक और हादसा, ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, दो की मौत - AKB NEWS

बोकारो रामगढ़ एनएच 23 पर एक और हादसा, ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, दो की मौत

                 

आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक ठेका कर्मचारी और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ट्रक ने एक स्कूटी और एक साइकिल को बेरहमी से कुचल दिया। मृतकों में एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बोकारो रामगढ़ हाईवे जाम कर दिया और बारी सहकारी मोड़ पर स्पीडब्रेकर की मांग सहित नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मृतकों को मुआवजा देने की मांग की. गुस्साए लोगों का कहना है कि यह मोड़ जानलेवा बन गया है और यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.


बारी सहकारी मोड़ के पास बोकारो से रामगढ़ को जोड़ने वाले फोर लेन रोड पर ट्रक ने स्कूटी सवार व साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बारी सहकारी के ठेका मजदूर अरुण कुमार ओझा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में एक बुजुर्ग साइकिल सवार की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक बालीडीह की ओर से आ रहा था.

 इसी बीच जैसे ही स्कूटी फोर लेन रोड की ओर मुड़ी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे की चपेट में एक साइकिल सवार भी आ गया। हालांकि इस मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोगों के मुताबिक साइकिल सवार बोकारो एलएच का रहने वाला है.

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads