बोकारो : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएचसी पहुंचे डीएम, जल्द लग सकता है ऑक्सीजन प्लांट - AKB NEWS

बोकारो : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएचसी पहुंचे डीएम, जल्द लग सकता है ऑक्सीजन प्लांट

                         

 बोकारो : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है. झारखंड में भी कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में राज्य के बोकार जिले के चंदनकियारी पंचायत में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सीएचसी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने गाइडलाइंस भी जारी की है।


बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,778 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 3,46,778 मरीजों में से 3,41,336 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 320 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में इस बीमारी से अब तक 5,122 लोगों की जान जा चुकी है।


आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 53,185 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 33 में संक्रमण की पुष्टि हुई। नए मामलों में सबसे ज्यादा आठ मरीज बोकारो में मिले। वहीं, रांची और पूर्वी सिंहभूम में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए।

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads