बोकारो : लालपानी पुल जर्जर हालत में, हादसों को न्यौता
झारखंड के बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के लालपानी में बने पुल की हालत खस्ता है. प्रशासन की ओर से भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी ओवरलोड वाहन पुल के ऊपर से गुजर रहे हैं। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
दरअसल, बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के लालपानी का यह पुल सेक्टर 9 के तुपकडीह, भटुआ, चोपन और शहरी इलाकों समेत आसपास के कई गांवों को जोड़ता है. इस पुल के जरिए आसपास के गांवों से करीब 15,000 की आबादी शहरी इलाकों में आती है. . पढ़ने के लिए भी छात्र इसी रास्ते से कॉलेज जाते हैं। लेकिन अब यह पुल काफी जर्जर हालत में है।
यह पुल जगह-जगह टूटा हुआ है। इसके अलावा जगह-जगह लोहे की रॉड निकली है। इसी वजह से प्रशासन ने चेतावनी भी दी थी कि 16 से अधिक शवों के वाहन इस पुल से न गुजरें. लेकिन इसके बाद भी वाहन लगातार ओवरलोड होकर जा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि भारी भार के कारण यह पुल कभी भी टूट सकता है। इसके अलावा इस पुल के टूटने से गांव का शहर से संपर्क भी टूट जाएगा। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें