सफाई कर्मियों का हंगामा, नगर निगम को तीन घंटे की कैद
चास : नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार के पास सफाई कर्मियों ने 70 सहकर्मियों का बकाया भुगतान, ईएसआई व अन्य मांगों को लेकर धरना दिया, जिसके चलते तीन घंटे तक कार्यालय का काम बंद रहा. सफाई कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए नगर निगम के कर्मचारी व कार्यालय पहुंचे आम लोग अंदर ही बंद रहे. मांगें नहीं मानी जाने पर सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है, जिसके बाद अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने सफाई कर्मियों से बात कर काम पर लौटने को कहा, लेकिन सफाई कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे.
सफाई कर्मी मोहन हाडी ने कहा कि नगर निगम सफाई कर्मियों के साथ अन्याय कर रहा है. एक साल से वे लोग मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है, लेकिन नतीजा अभी भी शून्य है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को लेकर धरना जारी रहेगा। इसके बाद मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सोमवार से उग्र आंदोलन किया जाएगा. सफाई कर्मियों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद रहे।


 
 
 
 
 
फैजाबाद सफाई कर्मी भर्ती 2021 विवरण 336 पद samvida job in faizabad नगर निगम भर्ती – सरकारी नौकरी हिंदी में
जवाब देंहटाएंhttps://sarkaribhartihindi.in/फैजाबाद-सफाई-कर्मी-भर्ती/