मजदूरों को समय पर उचित वेतन दे प्रशासन : राष्ट्रपति
बोकारो : झारखंड विधानसभा की प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण समिति की अध्यक्षता घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने गुरुवार को बोकारो पदाधिकारियों के साथ की. बैठक में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें विधानसभा में उठाये गये जिला एवं राज्य स्तरीय प्रश्नों के आलोक में विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. बोकारो में तीन प्रश्न थे। इसके अलावा बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी का भी मामला उठा।
समिति के अध्यक्ष ने जिला स्तरीय समिति का गठन कर बीएसएल प्लांट में कार्यरत मजदूरों के वेतन भुगतान की जांच के निर्देश दिये. इस पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को नामित किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर बात की. समिति के समक्ष बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कसमार जलापूर्ति योजना के विधायक डॉ. लम्बोदर महतो और पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री राजेंद्र सिंह ने भी संबंधितों से पेटरवार में इंजीनियरिंग कॉलेज के मामले पर चर्चा की.
वहीं, समिति के अध्यक्ष ने कोरोना को देखते हुए बोकारो सदर अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजी, आईसीयू आदि की भी जानकारी ली. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. पाठक ने सदर अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया. बैठक में समिति के सदस्य दशरथ गगराई, विकास कुमार मुंडा, समरी लाल व खिजरी विधायक राजेश कश्यप, बिरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें