बोकारो : पान मसाला की अवैध बिक्री कर रहे दुकानदारों पर लगे थे छापेमारी
बोकारो : बोकारो जिले के चास नगर निगम के सदर बाजार में एसडीओ ने गुटखा और पॉलीथिन के खिलाफ छापा मारा, इस दौरान चास एसडीओ ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गुटखा, पान मसाला और प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बोकारो जिले के चास नगर निगम के सदर बाजार में पान मसाला की अवैध बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपूर्व मिंज, छापेमारी सदस्य मो असलम सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
चास एसडीओ के नेतृत्व में कई दुकानों पर छापेमारी की गई और कई प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग बरामद किए गए. वहीं पान मसाला, गुटखा को लेकर दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि प्रतिबंधित सामान रखा गया तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चास एसडीओ ने कहा कि सरकार ने ऐसी चीजों पर रोक लगा दी है. ऐसे में बार-बार कहने के बाद भी अगर दुकानदारों को समझ नहीं आया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इन दिनों बोकारो के बाजारों में प्रतिबंधित गुटखा, मसाला बिक रहा है, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को आम लोगों से बार-बार मिल रही थी. इसी क्रम में यह छापेमारी की गई।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/08/bokaro-shopkeepers-doing-illegal-sale.html


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें