इंडियन रेलवे न्यूज: ट्रेन से बोकारो और जमशेदपुर की सीमेंट कंपनी तक पहुंचेगी फ्लाई ऐश, केटीपीएस पहुंचेंगे डीआरएम
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने केटीपीएस बंझेडीह रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. वहीं, ट्रेन से फ्लाई ऐश के परिवहन को लेकर डीवीसी प्रबंधन के साथ बैठक भी की गई. इस दौरान बोकारो और जमशेदपुर की सीमेंट कंपनी को फ्लाई ऐश ट्रेन से पहुंचाने पर भी चर्चा हुई.
धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने बुधवार को कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस), बंझेडीह रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने ट्रेन से फ्लाई ऐश के परिवहन के मुद्दे पर डीवीसी प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में बातचीत के दौरान बताया गया कि बोकारो और जमशेदपुर की सीमेंट फैक्ट्री में उसी रेक से फ्लाई ऐश भेजने की तैयारी है जो पावर प्लांट में आता है.
डीआरएम ने डीवीसी के अधिकारियों से चर्चा में बताया कि इस काम में लागत भी कम आएगी. इस पर थर्मल पावर के अधिकारियों ने सकारात्मक सोच दिखाई। साथ ही इस पर आवश्यक कदम उठाने पर भी सहमति जताई। ऐसे में बहुत जल्द फ्लाई ऐश ट्रेन के जरिए बोकारो और जमशेदपुर भेजे जाने की उम्मीद है. इस काम से रेलवे के राजस्व में भी इजाफा होगा।
साइट यात्रा
डीआरएम ने उस जगह का भी जायजा लिया जहां कोडरमा स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मालगाड़ी पटरी से उतरी थी. इस दौरान उन्होंने सुरक्षित माहौल में ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए. डीआरएम ने रेल यार्ड का भी जायजा लिया। साथ ही थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया. डीआरएम ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर ऑटोमेटिक सीढ़ी का निर्माण जल्द किया जाएगा.
वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार राय, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, आरपीएफ सहायक कमांडेंट प्रेम दीप संजय, आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल, गजंडी के एईएन नारायण, डीएन एलएल मीणा सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/09/indian-railways-news-fly-ash-will-reach.html


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें