बिजली संकट : ईसीएल मुगमा से भेजा कोयला, एनटीपीसी फरक्का ने उतराई रोकी, लगाए गंभीर आरोप, हड़कंप
बिजली संकट : ईसीएल मुगमा से भेजा कोयला, एनटीपीसी फरक्का ने उतराई रोकी, लगाए गंभीर आरोप, हड़कंप
देश में बिजली संकट के बीच कोयले की गुणवत्ता को लेकर एनटीपीसी और ईसीएल के बीच खींचतान शुरू हो गई है। एनटीपीसी फरक्का थर्मल पावर स्टेशन ने शनिवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र से भेजे गए कोयला रैक की अनलोडिंग रोक दी है। एनटीपीसी का कहना है कि कोयले की गुणवत्ता खराब है। सूत्रों ने बताया कि फरक्का एनटीपीसी ने इसकी शिकायत कोल इंडिया से की है। इसको लेकर ईसीएल के अधिकारियों में हड़कंप है। कोयले की अनलोडिंग में देरी के कारण रेलवे ईसीएल से हर्जाना मांग सकता है।
- एनटीपीसी ने लगाया कोयले की खराब गुणवत्ता का आरोप
सूत्रों ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन ने शनिवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र के सेंट्रल ब्रिज रेलवे साइडिंग से फरक्का थर्मल पावर स्टेशन (एनटीपीसी) मुर्शिदाबाद (बंगाल) में कोयले से लदी रैक भेजी। फरक्का एनटीपीसी ने रेलवे रेक में स्टोन मिश्रित कोयला भेजने का आरोप लगाते हुए रेक को उतारने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि रेक में कोयले की गुणवत्ता बेहद खराब है। इससे बिजली पैदा करने में काफी परेशानी होगी।
- वरिष्ठ अधिकारी से कारण बताओ चर्चा
इसलिए कोयले को उतारना मना था। इसके साथ ही कोल इंडिया से शिकायत की गई है। इससे ईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। किसी वरिष्ठ अधिकारी से सदमे की बात है। इधर, ईसीएल के महाप्रबंधक विभाष चंद्र सिंह ने कहा कि फरक्का एनटीपीसी प्रबंधन ने झूठे आरोप लगाए हैं. मुग्मा क्षेत्र से अच्छी गुणवत्ता वाले कोयला रैक भेजे गए हैं।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/10/power-crisis-coal-sent-from-ecl-mugma.html

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें