मिलन मंडप में आयोजित बोकारो, डांडिया व गरबा में दुर्गा पूजा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन, एसडीओ ने किया हॉल सील
बोकारो में दुर्गा पूजा के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. सेक्टर-4 स्थित मिलन मंडप हॉल में डांडिया व गरबा का आयोजन किया जा रहा था. इस सूचना पर एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने मिलन मंडप हॉल में छापेमारी की. जानकारी सही पाए जाने पर हॉल को सील कर मंडप संचालक को हिरासत में ले लिया गया।
AKB NEWS (बोकारो) : बोकारो में लगातार सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसको लेकर चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने डांडिया व गरबा की सूचना पर सेक्टर 4 स्थित मिलन मंडप में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मंडप में डांडिया और गरबा करती मिलीं। इसके बाद चास अनुमंडल पदाधिकारी ने पवेलियन को सील कर दिया. सीलिंग के बाद मंडप के संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। मिलन मंडप के संचालक को सेक्टर 4 थाने में मुचलका बनाकर रिहा कर दिया गया है।
इस संबंध में चास के एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उन्नति फाउंडेशन द्वारा मिलन मंडप में गरबा और डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस सूचना पर जब हम मौके पर पहुंचे तो जानकारी सही पाई गई। उसके बाद पवेलियन को सील करते हुए संचालक को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उन्नति फाउंडेशन के आयोजकों से भी संपर्क किया जा रहा है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी। चास एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.
लेकिन, यह हमारा कर्तव्य है कि इस तरह के कार्यक्रम न चलाएं। लोगों को अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये छापेमारी कर पूरे जिले में संदेश देने का काम किया गया है, इस तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/10/violation-of-durga-puja-guidelines-in.html

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें