डालमिया सीमेंट के विस्तार का रास्ता साफ
डालमिया सीमेंट के विस्तार का रास्ता साफ
बोकारो : समाहरणालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में सोमवार को डालमिया सीमेंट कारखाने के विस्तार को लेकर रैयतों के साथ बैठक की गयी. इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक जियादा कृतिश्री, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसी सादात अनवर, एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और डालमिया सीमेंट के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में डालमिया सीमेंट कारखाने के विस्तार में आ रही बाधाओं पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्लांट का विस्तार 15.7 एकड़ जमीन पर किया जाना है। इसके 44 प्लॉट लिए जा रहे हैं। प्लॉट से जुड़े रैयत कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों में रोड़ा अटका रहे हैं।
इस पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रैयतों से उनका पक्ष लिया। कहा कि किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन रैयतों की सभी मांगों को पूरा करने में हर संभव सहयोग करेगा।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि फैक्ट्री के विस्तार से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्थानीय लोगों को ही मिलेगा रोजगार, फिलहाल कारखाने की चारदीवारी के निर्माण में स्थानीय लोगों को ही लगाया गया है. प्रबंधन ने जो भी फैसला लिया है, वह रैयतों से जो वादा किया है उसे पूरा करेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी आदि ने कानून व्यवस्था बनाये रखने में रैयतों का सहयोग किया. जिला प्रशासन आप सभी का पूरा सहयोग करेगा। एसपी ने कहा कि डालमिया सीमेंट से जुड़े जमीनी मुद्दे पर अलग से बैठक होगी, जिसका फिलहाल विस्तार से कोई लेना-देना नहीं है.
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कारखाने के विस्तार की आधारशिला रखेंगे. कंपनी 500 करोड़ का निवेश कर प्लांट की क्षमता में 20 लाख टन सीमेंट का उत्पादन बढ़ाने जा रही है।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/11/the-way-for-expansion-of-dalmia-cement.html
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की टॉप न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you
#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND #BOKAROHEADLINE #EXPANSION #AKBREPORTING #bokaroplant #CEMENT #BOKARO #PLANT #DALMIA #LATESTNEWS #TRENDING #BUSINESS

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें