इचलीझर ग्राम के रुगड़ूघुटु टोला में आजादी के बाद भी नहीं आई बिजली
प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के इचलीझर ग्राम के रुगड़ूघुटु टोला जहां के लोगों को आजादी के इतने दिन बाद भी बिजली नसीब नहीं हुई है। जिस कारण शाम होते ही यह ग्राम पूरी तरह अंधेरे में खो जाता है। आज हर जगह बिजली की चकाचौंध है ,वहीं यह टोला जिसमें करीब 20 घरों की आबादी में लोग निवास करते हैं। इन घरों के लोग आज भी अंधेरे की जिंदगी जीने को विवश हैं। आज तक यहां के लोग नहीं जानते कि बिजली की रोशनी कैसी होती है?
आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि का भी ध्यान इस ओर नहीं किया कि इस गांव में भी बिजली व्यवस्था बहाल होनी चाहिए ।इस बात पर ग्राम के विष्णु सोरेन, रघुनाथ मुर्मू, सीताराम मुर्मू एवं हीरालाल सोरेन आदि ने कहा कि यहां के लोग बरसों से यहां पर बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग विभाग सहित सब लोगों से करते आ रहे हैं पर किसी ने भी हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। हर बार केवल आश्वासन ही मिला है।
इन लोगों का कहना है कि सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों से कई बार आग्रह किया गया हर बार आश्वासन ही मिला आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों में यह उम्मीद जगती है कि अब उनके यहां भी बिजली जलेगी पर कुछ ही दिनों में सब समाप्त, फिर किलविश का राज अंधेरा कायम रहे ही यहां लागू रहता है। आज कई लोग अपने आप को आदिवासी का हितैषी बता रहे हैं पर उनका ध्यान भी इस गांव आदिवासी बहुल इलाके पर नहीं जा रहा है। आज के जमाने में बिजली विकास का एक प्रमुख रास्ता होता है ,इस टोले में बिजली व्यवस्था अंधेरे में खोया हुआ ,फिर अन्य विकास की कामना किस प्रकार की जा सकती है।
ग्रामीणों ने बताया कि टोला से सटे अन्य टोला मोहल्लों में रात को बिजली का बल्ब जलता है देखते, तो दिल में एक कसक सी होती है कि आखिर हमारे इस टोले के लोगों ने क्या गुनाह किया जो हमें बिजली नहीं मिल रही है एवं हमें अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है ।लोगों ने बताया कि आज हम लोगों के लिए बिजली ही सबसे बड़ी समस्या है बिजली के अभाव के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। बिजली के अभाव के कारण रात में बच्चे सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ।इन दिनों सरकार द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है इसका भी लाभ यहां के बच्चे बिजली के कारण नहीं ले पा रहे हैं ।
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें