अपील का असर... दिल्ली, ओडिशा और बोकारो से प्लाज्मा देने रिम्स पहुंचे डोनर्स
कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के सोमवार को रांची के बाहर से तीन डोनर रिम्स पहुंचे। इन तीनों डोनर्स में एक डोनर बोकारो, दूसरा दिल्ली और तीसरा ओडिशा से आए थे। पीएसएम के एसोसिएट प्रोफेसर व प्लाज्मा थेरेपी कमेटी के डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि इन तीनों डोनर्स में एक डोनर में एंटीबॉडी टाइटर कम होने के कारण वे प्लाज्मा नहीं दे पाएं। अन्य दोनों डोनर ने प्लाज्मा डोनेट किया। इन दोनों के प्लाज्मा को जरूरतमंद संक्रमितों को चढ़ाया जाएगा। एक प्लाज्मा सैमफोर्ड और दूसरा रामप्यारी हॉस्पिटल में भर्ती संक्रमितों को दिया गया।
उन्होंने बताया कि बोकारो से आए डोनर ने खुद से प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की थी। ठीक होने के 28 दिन पूरा होने के बाद 29वें दिन ही प्लाज्मा डोनेट किया। 35 वर्षीय डोनर कुमार रोशन ने बताया कि औरंगाबाद में जॉब करते हैं। 25 जून को उन्हें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उन्होंने कोरोना की जांच करवाई।
इस दौरान उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। रिम्स में डॉक्टर परिचित होने के कारण उन्होंने रिम्स में एडमिट होना उचित समझा और 29 जुलाई को रिम्स के कोविड वार्ड में एडमिट हो गए। 13 जुलाई को वे ठीक हुए। इस दौरान ही उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की थी। इसके अलावा दिल्ली से आए डोनर अपने परिचित को प्लाज्मा देने के लिए आए थे।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें