देश को राजीव गांधी जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता: फुरकान अंसारी

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मधुपुर स्थित राजबाड़ी परिसर में गुरुवार की शाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया। मौके पर सभी उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन किया।मौके पर पूर्व सांसद ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी आज वे इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन हमारे दिलों में आज भी जिंदा हैं।
राजीव गांधी जी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था।पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज के समय में देश में जो तकनीकी व कम्प्यूटर चल रहा है सब उन्हीं की देन है। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते और भी बहुत से कार्य किये जिन्हें देश की जनता आज भी याद करती है।उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, , पंचायती राज आदि शामिल है।
कांग्रेस कमेटी ने मनाई राजीव गांधी की जयंती
मधुपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के पनाहकोला मोहल्ला स्थित एक निजी आवास पर गुरुवार को आधुनिक भारत के निर्माता, देश में सूचना व कंप्यूटर क्रान्ति के जनक, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार दिलवाने वाले, पंचायती राज को धरातल पर मजबूती प्रदान करने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर 76 वीं जयंती मनाई गई।
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा राष्ट्रहित में उनके योगदान पर अपने विचारों को रखा और राजीव गांधी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने की बात कही। साथ ही राजीव गांधी अमर रहे का नारा लगाए। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व चेयरमैन फैयाज कैसर, नगर अध्यक्ष श्याम, मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, मधुपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष कैलाश रजक, मार्गोमुंडा ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण, दीनबंधु आदि मौजूद थे।
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें