वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सेवा सप्ताह का आयोजन

भारत रत्न देश के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सहयोग सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें असहाय लोगों को अनाज का सहयोग देकर सेवा सप्ताह मनाई जा रही है। इसी आलोक में भाजपा नेता सह सेवा निवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह भाजपा नेता द्वारा अपने आवास शिवपुरी गिरिडीह में जरूरतमंद लोगों के बीच मोदी आहार का वितरण किया गया।
वितरण कार्यक्रम में सीतारामदास, हरिदास, महेश पासवान, ध्रुव दास, शिबु स्वर्णकार सहित अन्य लोगों अहम भूमिका रहा। माैके पर विनय सिंह सहित अन्य भाजपाईयों ने वाजपेयी जी के बताए मार्गों का चलने का संकल्प लिया। साथ ही भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ उनका कोटि-कोटि नमन किया। उक्त अवसर पर सुमन सिन्हा, संजीव कुमार, आशीष कुमार, कुंदन सिंह, राहुल राज सहित कई भाजपा के सहयोगी शामिल थे।
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें