बिजली कर्मियों की मनमानी के खिलाफ जिला उपाध्यक्ष व पंसस धरना पर बैठे

बिजली विभाग के अधिकारियों और प्रतापपुर पावर सब स्टेशन के कर्मियों की मनमाने रवैये और एजेंसी द्वारा लाइन मैन को सुरक्षा के सामान उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में गुरुवार को भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार और उनकी पत्नी लक्ष्मणटुण्डा पंसस सुनीता देवी प्रतापपुर पावर सब स्टेशन में धरना पर बैठे। बाद में विभाग के सहायक अभियंता द्वारा मौके पर पहुंचकर आश्वासन देने के बाद धरना खत्म हुआ।
बताया जाता है कि क्षेत्र के एक स्थान पर बीती रात 11 हजार वोल्ट के तार पर पेड़ की टहनी गिर गया था। कोई बड़ी घटना प हो जाये इसके लिए जिलाउपाध्यक्ष रात तीन बजे से पांच बजे तक अधिकारियों और सब स्टेशन के सरकारी नंबर पर फोन लगाते रहे लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं किया। इस बात से नाराज जिला उपाध्यक्ष और उनकी पत्नी आज सुबह सब स्टेशन पहुंचे और धरने पर बैठ गये। जिला उपाघ्यक्ष का कहना था कि ऐसी बात एक दिन की नहीं है। विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर फोन रिसीव नहीं करते।
गिरिडीह की एनके एलेक्ट्रॉनिक नामक एजेंसी जिसके अधीन इस क्षेत्र के मस्टर रोल में काम करने वाले लाइन मैन को अभी तक कोई सुरक्षा का सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है। लाइन मैन इस बरसात में जान हथेली पर लेकर काम करते हैं। नतीजा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दशा चरमरा गयी है। सूचना पर विभाग के सहायक अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी और कनीय अभियंता सुधीर बांडो मौके पर पहुंचे और धरना पर बैठे जिला उपाध्यक्ष और पंसस से बात की। सहायक अभियंता ने आगे से फोन रिसीव करने को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं होने का आश्वासन दिया।
कर्मियो को सुरक्षा का सामान उपलब्ध कराने को लेकर सहायक अभियंता ने मौके पर से ही एजेंसी के संवेदक से बात की और जल्द से जल्द कर्मियों को सुरक्षा का सामान देने की बात कही। इधर, इसी दौरान सब स्टेशन में एसबीओ के पद पर कार्यरत जागेश्वर महतो ने एजेंसी के संवेदक माहताब अंसारी द्वारा गाली गलौज करने की शिकायत की। इस संबंध में उन्होने कनीय अभियंता को लिखित शिकायत देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत में लिखा है कि जब उसने संवेदक से कर्मियों को मिलने वाले सुरक्षा सामान के संबंध में पुछताछ की तो संवेदक ने उसके साथ गाली गलौज किया और ट्रांसफर करवा देने की धमकी दी। इस मौके पर पंसस मनोज साव, दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें