पंडाल का पट खोलने वाले 5 आयोजकों को नोटिस समिति के अध्यक्ष-महासचिव के खिलाफ होगा केस - AKB NEWS

पंडाल का पट खोलने वाले 5 आयोजकों को नोटिस समिति के अध्यक्ष-महासचिव के खिलाफ होगा केस

महाअष्टमी पर सुबह से ही पंडालों में भीड़ रही। आदित्यपुर जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब में व्यवस्था दिखी, भीड़ को बाहर ही रोका था, पंडाल से श्रद्धालुओं के निकलने के बाद ही इंट्री दी जा रही थी। वहीं शहर में पुष्पांजलि के साथ श्रद्धालुओं ने कन्या पूजा कर दिन की शुरुआत की।

बढ़ती भीड़ को देख शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। टेल्को, बिरसानगर व गोलमुरी के पांच पूजा पंडालों व मंदिर का पट खुला था, जहां काफी संख्या में भीड़ थी। प्रशासन ने पूजा पंडाल का पट बंद कराया और आयोजकों के खिलाफ रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा।

इंसीडेंड कमांडर प्रमोद राम ने बिरसानगर संडे मार्केट, बिरसानगर जोन तीन कुआं मैदान, गोलमुरी सर्कस मैदान व टुइलाडुगंरी पूजा पंडाल में गाइडलाइन का उल्लंघन होते देखा। इनके लाइसेंसी, समिति के अध्यक्ष व महासचिव के खिलाफ वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत केस किया जाएगा। गाइडलाइन के मुताबिक पंडाल का पट इस बार नहीं खोलना है, बावजूद पट खोला था।

ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर भोग की कर रहे थे बिक्री

भोग की बिक्री करने वाले शहर के पांच होटलों नटराज, द सोनेट, बोन एपेटाइट, मानगो का राधा किचन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शहर के प्रमुख होटल भोग की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन विज्ञापन कर रहे थे। संचालकों ने 251-301 रुपए में भोग की बिक्री का विज्ञापन जारी किया था। प्रशासन को ऐसे होटलों का विज्ञापन मिला, डीसी सूरज कुमार ने जांच का आदेश देकर कार्रवाई की।




Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads