महिला हाॅकी चैंपियनशिप:झारखंड ने एकतरफा मुकाबले में महाराष्ट्र को 10-0 से रौंदा फूलमनी भेंगरा ने तीन और पूर्णिमा बरवा ने दो गोल किए: सिमडेगा
राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए 20वें मैच में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हराया। इस मुकाबले में झारखंड की टीम शुरू से महाराष्ट्र पर हावी रही। झारखंड टीम की फूलमनी भेंगरा ने 2,13 एवं 38 वें मिनट में गोल कर पूरे मैच में तीन गोल किए।
पूर्णिमा बरवा ने दो गोल 23 एवं 42 वें मिनट में किए इसके अलावा झारखंड टीम की निराली कुजूर, स्वीटी, एडलिन और अनुप्रिया ने क्रमशः 24, 25, 28 एवं 59 वें मिनट में एक-एक गोल कर झारखंड को महाराष्ट्र के मुकाबले 10 गोलों से की बड़ी जीत दिलाई। इससे पहले एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहले हाफ में तीन मैच खेले गए।
पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 6-1 गोल से पराजित किया। पूरे मैच में पंजाब टीम का दबदबा रहा। मैच शुरू होने के पहले मिनट और नौवें मिनट में ही कौर सुखबीर ने एक एक कर दो गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
बिहार-चंडीगढ़ का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर, बिहार के दोनों गोल पहले हाफ में
दूसरा मैच चंडीगढ़ बनाम बिहार के बीच खेला गया। दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। जिससे उक्त मैच 2-2 गोल की बराबरी पर समाप्त हुई। मैच के पहले हाफ में बिहार का दबदबा रहा। बिहार की ओर से 15 वें मिनट में कुमारी छम्मा और 35 वें मिनट में कुमारी शांति ने एक एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे हाफ में चंडीगढ़ की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर मैच में वापसी की और एक एक कर दो गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। चंडीगढ़ की ओर से 50 वें मिनट में व्यास वेदांगी और 58 वें मिनट में कौर अमृत ने एक-एक गोल किए।
एकतरफे मुकाबले में हरियाणा की बंपर जीत, 19-0 से हारी उत्तराखंड
पहले मैच के एकतरफे मुकाबले में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 19-0 गोल से पराजित किया। हरियाणा की ओर से तमन्ना यादव ने 6 गोल किए। मैच के शुरू से ही हरियाणा के खिलाड़ी अपना दबदबा बनाये हुए थे। मैच के चौथे मिनट में हरियाणा की ओर से तमन्ना यादव ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी।
इसके बाद आखिरी वक्त तक हरियाणा का दबदबा रहा। तमन्ना ने चौथे, 18वें, 19वें में दाे, 35वें और 51वें मिनट में कुल छह गोल किए। 12वें मिनट में मनीषा, 15वें और 58 वें मिनट में सावी, 17, 53 और 53वें मिनट में सेजल ने एक-एक कर तीन गोल किए।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें