BREAKING NEWS
INDIA
JHARKHAND
TOP BUZZ NEWS
TOP STORIES
रेल सुविधा में बदलाव:कल से आसनसाेल-वाराणसी समेत 21 पैसेंजर ट्रेनें स्पेशल बनकर चलेंगी : धनबाद
काेराेनकाल में बंद ट्रेनें एक-एक कर पटरी पर लाैट रही हैं। इनमें मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 21 मेमू ट्रेनाें काे 14 मार्च से फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें धनबाद हाेकर चलने वाली आसनसाेल-वाराणसी मेमू ट्रेन भी शामिल हैं।
आसनसाेल से धनबाद के बीच चलने वाली मेमू का गया तक विस्तार किया गया है। सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेंगी। स्पेशल हाेने के कारण ट्रेनाें का नंबर बदल गया है। यात्रियाें काे राहत देने के उद्देश्य से किराए मे किसी तरह की बढ़ाेतरी नहीं की गई है। ठहराव भी पूर्व की तरह हाेगा। मेमू ट्रेनाें के चलाने की घाेषणा के साथ सभी स्टेशनाें म पर जनरल टिकट काउंटर खाेले जाएंगे।
14 मार्च से चलने वाली मेमू ट्रेनें
- 03553- आसनसाेल-वाराणसी पैसेंजर
- 03545- आसनसाेल-गया पैसेंजर
- 03555- आसनसाेल-बरकाकाना पैसेंजर
- 03541- आसनसाेल -गाेमाे पैसेंजर
- 03542- गाेमाे-आसनसाेल पैसेंजर
- 03563 आसनसाेल-जसीडीह पैसेंजर
- 03567 जसीडीह-बैजनाथधाम पैसेंजर
- 03568 बैजनाथधाम-जसीडीह पैसेंजर
15 मार्च से चलने वाली मेमू ट्रेनें
- 03554- वाराणसी-आसनसाेल पैसेंजर
- 03546- गया-आसनसाेल पैसेंजर
- 03556 बरकाकाना-आसनसाेल पैसेंजर
- 03561 - जसीडीह- बैद्यनाथधाम पैसेंजर
- 03566 -बैद्यनाथधाम-जसीडीह पैसेंजर
- 03562 बैद्यनाथधाम- आसनसाेल पैसेंजर
- 03569- जसीडीह-बैद्यनाथधाम पैसेंजर
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें