बॉलीवुड से टॉलीवुड का सफर:उर्वशी रौतेला से पहले, इन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एवरेज परफॉर्मेंस देने के बाद साउथ इंडस्ट्री में बनाई बेहतरीन पहचान
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जल्द ही तमिल फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं। जहां एक तरफ एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर एवरेज है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की अपकमिंग साइंस फिक्शन का बजट 200 करोड़ होने वाला है। इस फिल्म को जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है। उर्वशी रौतेला से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद साउथ इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेसेस-
जेनेलिया डिसूजा
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं जेनेलिया साउथ इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। एक्ट्रेस की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी लेकिन इससे एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर नहीं बन सका। इसी साल एक्ट्रेस ने ब्वॉय्ज फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में और सत्यम से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद जेनेलिया मस्ती फिल्म में नजर आईं जिससे उन्हें इंडस्ट्री में पहचान हासिल हुई। जब बॉलीवुड में एक्ट्रेस को अच्छे ऑफर नहीं मिले तो एक्ट्रेस ने 2006 में साउथ इंडस्ट्री पर फोकस किया। इस साल एक्ट्रेस की दो फिल्में राम और हैप्पी रिलीज हुईं जिनसे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इसके बाद एक्ट्रेस बोम्मारिल्लू फिल्म में नजर आईं जिसके लिए गोल्डन नंदी अवॉर्ड से नवाजा गया।
साउथ इंडस्ट्री में पहचान मिलने के बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दीं। बाद में एक्ट्रेस ने 2008 में दोबारा बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू किया। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने दोनों इंडस्ट्री तालमेल बनाया था। बॉलीवुड के मुकाबले जेनेलिया ने साउथ इंडस्ट्री में ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल ने ऐश्वर्या राय और विवेक ऑबेरॉय स्टारर फिल्म क्यों हो गया ना से 2004 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में काजल का बेहद छोटा रोल था जिसके चलते उन्हें पहचान नहीं मिल सकी। बाद में एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखते हुए कई फिल्में की। साल 2009 में काजल को एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म मगाधीरा मिली जिसमें वो राम चरण तेजा के साथ डबल रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म से काजल को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई हिट साउथ फिल्में कीं। एक्ट्रेस ने सिंघम फिल्म से दोबारा बॉलीवुड में एंट्री की और इस बार एक्ट्रेस को बॉलीवुड में भी पहचान मिली।
तमन्ना भाटिया
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने 2005 में महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। तमन्ना की पहली बॉलीवुड फिल्म चांद सा रोशन चेहरा थी जो बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2006 में तमिल और तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं जिसके बाद अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी नजर आ रही हैं।
श्रिया सरन
साउथ की चंद फिल्मों में नजर आने के बाद एक्ट्रेस श्रिया सरन ने बॉलीवुड में तुझे मेरी कसम से डेब्यू किया था। साल 2003 की इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी लीड रोल में थे हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉफ हो गई थी। इसके बाद श्रिया ने साउथ इंडस्ट्री में फोकस करना शुरू किया और कई हिट फिल्में दीं।
हंसिका मोटवानी
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शाका लाका बूम-बूम से एक्टिंग करियर शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी कोई मिल गया मूवी और किस देस में है मेरा दिल शो में नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने देशामुदुरू फिल्म से तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखा था जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू (तेलुगू) अवॉर्ड मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2007 में आप का सुरूर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म के गाने तो हिट हुए लेकिन हंसिका को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल सका। बाद में एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्में की जो बड़ी हिट रहीं।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें