BREAKING NEWS
JHARKHAND
TOP BUZZ NEWS
TOP STORIES
Travel
धनबाद से पटना के बीच जसीडीह, किऊल, झाझा हाेकर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस फिलहाल हाेली स्पेशल बनकर चलेगी। ईसीआर ने इसके लिए धनबाद रेल मंडल काे तैयार रहने का आदेश दिया है। मंडल की टीम ने रैकाें के मेंटनेंस और ट्रेनाें के परिचालन से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार तक ट्रेनाें के चलने की तिथि की घाेषणा की जा सकती है।
पटना जाना होगा आसान:हाेली स्पेशल बनकर चलेगी पटना इंटरसिटी, 23 को तिथि की हो सकती है घोषणा : रांची/धनबाद
धनबाद से पटना के बीच जसीडीह, किऊल, झाझा हाेकर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस फिलहाल हाेली स्पेशल बनकर चलेगी। ईसीआर ने इसके लिए धनबाद रेल मंडल काे तैयार रहने का आदेश दिया है। मंडल की टीम ने रैकाें के मेंटनेंस और ट्रेनाें के परिचालन से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार तक ट्रेनाें के चलने की तिथि की घाेषणा की जा सकती है।
वहीं, गंगा-दामाेदर एक्सप्रेस काे भी 31 जून तक चलाने की अधिसूचना साेमवार काे जारी हाे सकती है। पटना से हटिया के बीच धनबाद हाेकर चलनेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के भी जल्द शुरू हाेने की उम्मीद है। काेराेना के कारण ये ट्रेनें गत 22 मार्च से बंद हैं।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें