बोकारो स्टील प्लांट में लगी भीषण आग : गर्म धातु ले जाते समय हुआ हादसा, आग बुझाने में जुटी दमकल की 6 गाड़ियां, खामोश रहे अधिकारी
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की ब्लास्ट फर्नेस-2 में भीषण आग लग गई है. सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस में गर्म धातु ले जा रहे टारपीडो करछुल के पंचर होने से आग लगी। इससे टारपीडो से 1300 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर गर्म धातु का रिसाव हुआ। घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। शाम तक आग बुझाने का काम जारी है। विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को प्लांट पहुंचने को कहा गया है.
घटना के बाद ब्लास्ट फर्नेस-2 का काम भी प्रभावित
प्लांट से मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब लोको गर्म धातु से लदे टॉरपीडो के साथ एसएमएस करने जा रहा था. घटना के बाद से ब्लास्ट फर्नेस-2 का काम भी प्रभावित हुआ है। फिलहाल बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. जबकि बीएसएल के संचार प्रमुख पत्रकारों के कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे, एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का पता लगाया जा सकता है।
बीएसएल में लगातार हो रहे हादसे
बोकारो स्टील प्लांट में पहले भी लैडल ब्लास्ट हुआ था, जिसमें प्लांट को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। एक ठेका मजदूर की भी करछुल में गिरने से मौत हो गई है। इस हादसे में ठेका मजदूर का शव भी नहीं मिला। करछुल में गर्म लोहा द्रव अवस्था में रहता है।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें