बोकारो में फिर दो मरीजों की कोरोना से मौत
बोकारो जिले में सोमवार को दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. दोनों की उम्र 75 साल 76 साल बताई जा रही है. साथ ही 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 281 हो गई है.
करीब एक पखवाड़े बाद दो संक्रमित मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि दोनों मरीजों का बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा था.
वहीं 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई। सोमवार को कुल 3437 सैंपल जांच के लिए लिए गए। श्री पाठक ने कहा कि कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से कम नहीं हुई है, इसलिए लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए घर से बाहर न निकलें. तीसरी लहर को देखते हुए जिले के सभी नागरिक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें