बोकारो में अधेड़ की गोली मारकर हत्या: पुलिस पहुंची तो पत्नी खून साफ ​​करती मिली, घर के अंदर पड़ी थी लाश - AKB NEWS

बोकारो में अधेड़ की गोली मारकर हत्या: पुलिस पहुंची तो पत्नी खून साफ ​​करती मिली, घर के अंदर पड़ी थी लाश

                             

हरला थाना क्षेत्र के रानीपोखर कोयल दीपू निवासी शक्ति गोप (55) नाम के अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शव उसके कमरे में ही पड़ा था, जहां से पुलिस को एक गोली का खोल भी मिला है। वहीं, कमरे से लेकर घर के बाहर कई जगहों पर खून के निशान भी मिले। घटना 15 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे की है।


हरला पुलिस को रात करीब 11 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और उसकी पत्नी बुलू देवी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. घर में मृत पड़े शक्ति गोपा के अलावा सिर्फ उनकी पत्नी मिली थी। पुलिस पहुंची तो पत्नी बुलू देवी कमरे के अंदर खून के धब्बे साफ करने की कोशिश कर रही थी. शव के पास एक खोल मिला है। शक्ति गोप को सिर के बीच में गोली मारकर अपराधी भाग गए।


उसी समय शक्ति गोप की कोयले से लदी साइकिल उनके घर के पीछे खड़ी थी। उसके शरीर पर खून के निशान भी थे। फायरिंग की आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी। इधर, सोमवार की सुबह सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार व हरला थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय मामले की जांच के लिए पहुंचे. लेकिन पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। डीएसपी ने बताया कि मामला पूरी तरह से हत्या का है. मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है।


अंग्रेजी में आर्टिकल :- https://akbkinews.blogspot.com/2021/08/middle-aged-shot-dead-in-bokaro-when.html

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads