बोकारो: तमिलनाडु की ओर पलायन कर रही 19 लड़कियों को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया
लड़कियों ने रेलवे पुलिस को बताया कि उन्हें रांची के मोहम्मद अब्दुल नाम के एक व्यक्ति ने तमिलनाडु में तिरापुर नामक जगह पर काम दिलाने का वादा करके साथ चलने के लिए कहा था.
AKB NEWS बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के चंद्रपुरा रेल स्टेशन पुलिस ने गुरुवार को काम के लिए तमिलनाडु जा रही 19 लड़कियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन प्रभारी प्रेम कुमार पांडे ने बताया कि हिरासत में ली गई इन 19 लड़कियों को लेकर थाने में धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस से तमिलनाडु जा रही एक महिला समेत तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. पांडे के मुताबिक बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जिले की इन लड़कियों को चेन्नई सेंट्रल रेलवे जंक्शन का टिकट मिला है और उन्होंने पुलिस को बताया है कि ये सभी काम के सिलसिले में तमिलनाडु जा रही थीं.
जानकारी के मुताबिक लड़कियों ने रेलवे पुलिस को बताया कि उन्हें रांची के मोहम्मद अब्दुल नाम के शख्स ने तमिलनाडु के तिरापुर नामक जगह पर काम का आश्वासन देकर साथ चलने को कहा. शेड्यूल के मुताबिक आज सभी लड़कियां चंद्रपुरा जंक्शन-अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने पहुंचीं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक इन सभी को तीन अन्य लोगों के साथ तमिलनाडु जाना था लेकिन उनके पास काम के लिए राज्य से बाहर जाने से संबंधित विभाग का पंजीकरण पत्र नहीं था. उसके बाद पुलिस चंद्रपुरा रेल थाना पुलिस की सूचना पर थाने पहुंची बच्चियों के माता-पिता से पूछताछ कर रही है. अंतिम सूचना तक सूचना मिलने के बाद धनबाद के रेलवे पुलिस उपाधीक्षक भी चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/09/bokaro-19-girls-migrating-to-tamil-nadu.html


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें