भर्ती कैंप में 10 युवाओं को मिला रोजगार - AKB NEWS - AKB NEWS

भर्ती कैंप में 10 युवाओं को मिला रोजगार - AKB NEWS

                                

अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चास में भर्ती कैंप लगाया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीराम बारी ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। भर्ती कैंप व रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को नियोजन दिया जा रहा है। सुजूकी मोटर, गुजरात ने कैंप में भाग लिया। इस कंपनी में पुरुष अभ्यर्थियों के 200 पद रिक्त थे। भर्ती कैंप में लगभग 170 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनी के अनिल नेगी की देखरेख में अभ्यर्थी लिखित एवं आनलाइन साक्षात्कार में शामिल हुए। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दस युवाओं को चयनित किया गया। 

40 अभ्यर्थियों को नियोजन के लिए शार्टलिस्ट किया गया, जिन्हें कंपनी में बहाल होने के लिए इंतजार करना होगा। इन्हें कंपनी की ओर से बाद में आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर सूरज कुमार, मुकेश कुमार लाल, ऋतु राज, सुधीर दास, संतोष कुमार, जय प्रकाश, जयदेव कुमार, चंदन कुमार दास, मुरारी पासवान, राधेश्याम पासवान, सुनील कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।


  • भर्ती कैंप के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में बेहतर काम हो रहा है। अभ्यर्थी कैंप में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कंपनी में चयनित हो सकते हैं।


राज कुमार, अभ्यर्थी


------ 

  • विभाग की ओर से भर्ती कैंप व रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है। कंपनियों में आन स्पाट रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाता है। यह सराहनीय पहल है।


सूरज कुमार, अभ्यर्थी


------

  •  भर्ती कैंप में देश की बड़ी निजी कंपनी ने युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थियों के लिए यह बेहतर अवसर है। इसका लाभ उठाना चाहिए।


दिलीप कुंभकार, अभ्यर्थी


------

  • विभाग की ओर से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है। भर्ती कैंप में तैयारी के साथ भाग लेना चाहिए। इसके माध्यम से युवा अपने करियर को दिशा प्रदान कर सकते हैं।


मुकेश महतो, अभ्यर्थी



In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/09/10th-youth-got-employment-in.html

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads