ओवरब्रिज पर ऑपरेशन शुरू : तीन दिन बाद खुलते ही जाम में फंसा ओवरब्रिज, रंगटांड से बैंक मोड़ तक रेंगते रहे वाहन
ओवरब्रिज पर ऑपरेशन शुरू : तीन दिन बाद खुलते ही जाम में फंसा ओवरब्रिज, रंगटांड से बैंक मोड़ तक रेंगते रहे वाहन
क्षमता जांच के लिए तीन दिन से बंद बैंक मीड ओवरब्रिज को सोमवार सुबह वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया. ओवरब्रिज पर ऑपरेशन शुरू होते ही गया ब्रिज से बैंक मीड जाने वाली गली में लगे जाम में श्रमिक चेक फंस गया. खासकर गया ब्रिज पर लोगों को ज्यादा ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। पुल बंद होने के दौरान भी गया पुल की खराब सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, जिसे जाम का मुख्य कारण माना जा रहा है.
वहीं सुभाष चौक के पास वासेपुर की ओर से आने वाले वाहनों ने बैंक मीड की ओर मुड़ते समय वाहनों की गति बनाए रखी. सुभाष चौक पर एक कट को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है. वहीं दूसरे कट पर वाहनों के रुकने से जाम की स्थिति बन गई. ओवरब्रिज भी दिन में कई बार जाम में फंसा रहता था।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/10/operation-started-on-overbridge.html


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें