झारखंड कैबिनेट ने 24 प्रस्तावों को दी मंजूरी: अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर मिलेगा एचआरए, सरकार ने दी हरी झंडी
झारखंड में भी केंद्र के कर्मचारियों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (HRA) मिलेगा. इसका फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इस हिसाब से मकान किराया भत्ता की दर को बढ़ाकर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी किया जाएगा. बढ़ा हुआ एचआरए 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी होगा।
इसे शहरों के हिसाब से फिक्स किया गया है। शहरों को X, Y, Z नाम की तीन कैटेगरी में बांटा गया है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में शहर के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। कैबिनेट बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
भाग्यवती चानू के लिए नियम बदलने को मिली मंजूरी
झारखंड खिलाड़ी सीधी भर्ती योजना में नियमों में ढील देते हुए तीरंदाज भाग्यवती चानू की ग्रुप बी में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। भाग्यवती चानू के लिए शैक्षिक और आयु वर्ग दोनों में नियमों में ढील दी गई है। ज्ञात हो कि चानू को 3 अगस्त को सीएम नियुक्ति पत्र दिया गया है.
रांची में खुलेगी ओपन यूनिवर्सिटी
कैबिनेट ने राज्य में एक मुक्त विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। रांची में खुलेगी यह यूनिवर्सिटी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों की संविदा नियुक्ति के नियमों को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की नीति को मंजूरी दी गई। आंगनबाडी केंद्रों में अब बच्चों को छह दिन तक अंडे दिए जाएंगे।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/08/jharkhand-cabinet-approves-24-proposals.html


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें