बोकारो : दो माह बाद पकड़ा गया बाइक चोर; ग्रामीणों ने कुछ इस तरह किया
बोकारो : नारायणपुर पंचायत में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पेड़ से बांधकर पिंडराजोरा थाने को सौंप दिया. कुंदन ने चोरी करना कबूल कर लिया है। उन्होंने इस मामले में अपने साथ चार अन्य साथियों के शामिल होने की जानकारी आम जनता को दी। साथ में वायरल वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि उसने दिमाग से कार नहीं ली, बल्कि अपने अन्य साथियों के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया।
1 जुलाई 2021 की घटना
बता दें कि बाइक चोरी की घटना 1 जुलाई 2021 की रात की है. बारटांड निवासी बाइक के मालिक सुरेश चंद्र महतो ने अपने घर के दरवाजे के सामने बाइक खड़ी की और अंदर चले गए. मकान। सुबह देखा तो बाइक वहां से गायब थी। जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें बाइक चोरी की घटना कैद हो गई. जिसके बाद उसने पिंडराजोरा थाने को सूचना दी और फुटेज को पेन ड्राइव में अपलोड कर दिया। जिसके बाद थाने पहुंचे और बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। बाइक के मालिक सुरेश ने सीसीटीवी फुटेज को अपने व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य माध्यमों से वायरल कर दिया ताकि चोर को पकड़ा जा सके।
एक पेड़ से बंधा हुआ
वही आज अचानक परिचित ने चोर के बारे में मालिक को जानकारी दी। जिसके बाद वह खुद वहां पहुंचे और उसका पीछा किया और उसे पकड़कर उस घर के पास ले आए जहां ग्रामीणों की भीड़ जमा थी. चारा देखने के लिए बच्चे, बूढ़े, जवान सभी जमा हो गए। चोर भी डर गया। उनके दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि आज कोई अच्छी चैरिटी होने वाली है। गांव वाले भी लात-घूंसों से उसका स्वागत करने वाले थे, लेकिन मॉब लिंचिंग जैसी घटना की आशंका को देखते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वही पिंडराजोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई. जहां एएसआई टीके राम ने बताया कि इस चोर ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया है, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया था.
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/08/bokaro-bike-thief-caught-after-two.html


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें